कमरा लेने आए एमपी के किशोर से बदसलूकी… लॉज मालिक ने उतरवाए कपड़े, फोटो खींचे फिर बुरी तरह पीटा

0
1411

नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित श्रीराम लॉज में कमरा लेने आए मध्य प्रदेश के एक किशोर को दो दिन पूर्व लॉज मालिक और प्रबंधक ने जमकर पीटा और बंधक बना लिया। पुलिस ने लॉज मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, कृष्णा निवासी बड़े गांव थाना कुंजपुरा जिला करनाल, हरियाणा हाल निवास चित्रा टाकिज हरिद्वार ने बताया कि 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला निवासी परिचित किशोर हरिद्वार आया था। हरकी पैड़ी क्षेत्र में कमरा लेने श्रीराम लॉज पहुंचा। जहां लॉज मालिक जया अग्रवाल और मैनेजर संदीप उर्फ सोनू धीमान ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की।

आरोप है कि जया अग्रवाल और संदीप ने उसे कमरे में बंद कर दिया। मैनेजर ने उसके कपड़े उतारकर फिर से पीटा। यही नहीं, उसके फोटो भी खींचे। किशोर का कुछ पता नहीं चलने पर 18 दिसंबर को वह अपने साथी संग ढूंढने लॉज में पहुंचा। आरोप है कि लॉज मैनेजर ने गालीगलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि श्रीराम लॉज की मालिक जया अग्रवाल, मैनेजर संदीप उर्फ सोनू धीमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY