कलियर विधायक और ऑक्सीजन प्लांट के एमडी के बीच नोकझोंक, पुलिस ने शांत कराया मामला

0
167

रुड़की। कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा में ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन संबंधी जानकारी लेने पहुंचे कलियर विधायक फुरकान अहमद और प्लांट के एमडी के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। इसके बाद विधायक समर्थकों ने प्लांट पर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी एएसडीएम रुड़की और कलियर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया।

विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि गैस प्लांट में स्थानीय व्यक्तियों को गैस नहीं दी जा रही है, लेकिन प्लांट के एमडी अनावश्यक ही इसको लेकर आक्रामक हो गए। एएसडीएम पूर्ण सिंह राणा ने हंगामा कर रहे समर्थकों शांत कर मामले को निपटा दिया है।

वहीं, गैस प्लांट के एमडी शंशाक चोपड़ा का कहना है उन्हें पहले जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन भेजनी पड़ती है। अस्पताल की ऑक्सीजन को लेकर विलंब नहीं किया जा सकता है, जबकि विधायक उन पर दबाव बना रहे थे कि वह उन व्यक्तियों को भी सिलेंडर दें, जो घर में अपने मरीज का उपचार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY