शराब के नशे में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे जीआरपी के सिपाही को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। सिपाही देहरादून जीआरपी थाने में तैनात था। और कांवड़ मेले ड्यूटी के लिए हरिद्वार आया था। मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एसपी मंजूनाथ टीसी ने कार्रवाई की है। एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक कांवड़ मेले स्थगित होने के बाद हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर विभिन्न थानों से ड्यूटी लगाई गई है। देहरादून जीआरपी थाने में तैनात देवराज भी हरिद्वार कांवड़ ड्यूटी में आए थे। सोमवार की रात सिपाही की ड्यूटी हरिद्वार रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 5 पर लगाई गई थी।
सुबह सूचना मिली कि सिपाही नशे में है। जिसके बाद आनन-फानन में सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि सिपाही देवराज शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी कर रहा था। जिसके बाद देवराज को सस्पेंड कर दिया गया है। और मामले की जांच एएसपी मनोज कत्याल को सौंपी गई है। उधर एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारवाही की जाएगी