कांवड़ यात्रियों से अखाड़ा परिषद की अपील, घर में रहकर धार्मिक रूप से करें परंपराओं का पालन

0
91

हरिद्वार।  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सभी कांवड़ यात्रियों और शिव भक्तों से उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू नहीं करने का अनुरोध किया है। साथ ही कांवड़ियों से घर पर रहकर ही प्रतीकात्मक रूप से परंपराओं के पालन की अपील की। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी ने शनिवार सुबह जारी पत्र में यह अपील की है।

श्री महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक परंपराओं के पालन की बात कही है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की आशंका हमें आगाह कर रही है कि हम अपने अपने घरों पर रह कर ही प्रतीकात्मक रूप से अपने धर्म का पालन करें। उन्होंने सभी कांवड़ यात्रियों और शिव भक्तों से अपने-अपने घरों में रहकर सीमित दायरे में रहकर मर्यादा और धार्मिक परंपराओं के पालन का अनुरोध किया है।

 

LEAVE A REPLY