कुंभ में गैस का गुब्बारा फटने से तीन छात्र जख्मी, हायर सेंटर रेफर

0
123

देहरादून। कुंभ में गैस का गुब्बारा फटने से तीन छात्र जख्मी। गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर। कुंभ मेला क्षेत्र में पार्किंग, रोडवेज बस अड्डा, मेला कंट्रोल रूम मीडिया सेंटर आदि जगहों पर करीब 100 फुट ऊंचाई पर उड़ने वाले गैस के गुब्बारे लगाए गए हैं। रस्सी से बंधे इन गुब्बारों पर जगहों के नाम लिखे गए हैं, ताकि भीड़ के दौरान दूर से ही श्रद्धालु जगह की पहचान करने और आवश्यक सुविधा का लाभ उठा सकें। 

ऋषिकुल स्थित रोडवेज बस अड्डे पर भी गैस का एक गुब्बारा लगाया गया था। आधी रात गैस कम होने पर गुब्बारा बगल में स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ के छात्रावास परिसर में आ गिरा। रात करीब एक बजे छात्रावास के तीन छात्र लघुशंका के लिए अपने कमरों से बाहर निकले तो गुब्बारा अचानक फट गया। जिससे तीनों छात्र जख्मी हो गए। जोरदार आवाज सुनकर छात्रावास का स्टाफ और बाकी छात्र भी बाहर निकल आए घायल छात्रों को जिला अस्पताल ले जाया गया। 

नाजुक हालत देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि गुब्बारा फटने से विनय जोशी निवासी टिहरी गढ़वाल, दीपक बहुगुणा निवासी नैनीताल और ललित भट्ट निवासी चंपावत ज़ख्मी हो गए है। तीनों छात्र कक्षा 12 में पढ़ते हैं।

LEAVE A REPLY