हरिद्वार पहुंचे राहुल गांधी, बोले- हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे, न्याय योजना करेंगे लागू

0
164

हरिद्वार:  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने उत्तराखंड के हरिद्वार में कार्यकर्त्‍ताओं की वर्चुअल सभा किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मैंने कुछ दिनों पहले पार्लियामेंट में बोला कि एक देश के दो देश बनाए जा रहे हैं। एक हिंदुस्तान के दो हिंदुस्तान बनाए जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी की पालिसी दो देश बना रही है। एक देश चुने हुए अरबपतियों के 100-200 लोगों का। जिसमें

प्राइवेट हवाई जहाज, मर्सिडीज गाड़ी जो भी आप सोचो आपको मिल सकता है। किसानों का खेत चाहिए, भेल को प्राइवेट कराना हो वो हो जाएगा। दूसरा किसानों का हिंदुस्तान, मजदूरों का छोटे व्यापारियों का युवाओं का हिंदुस्तान। इस हिंदुस्तान में अगर आप को रोजगार चाहिए रोजगार नहीं मिल सकता। हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे। न्याय योजना लागू करेंगे। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता से बात करते हैं। प्रधानमंत्री जनता की आवाज सुनता है, नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं है नरेंद्र मोदी जी 21वीं सदी के राजा हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। पूरे प्रदेश से 16 जगहों से कांग्रेस कार्यकर्ता वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। वहीं, छह बजे राहुल गांधी हरकी पैड़ी पर गंगा आरती करेंगे। राहुल की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले उन्‍होंने ऊधम सिंह नगर जिले के किच्‍छा में किसानों से संवाद किया।

देश की रीढ़ हैं किसान

राहुल गांधी ने कहा कि किसान इस देश की रीढ़ है। एक साल तक किसान सड़कों पर खड़े थे। क्योंकि नरेंद्र मोदी जी ने तीन काले कानून लागू किया। कानून का लक्ष्‍य किसानों की आमदनी किसानों की मेहनत किसानों की शक्ति को नरेंद्र मोदी छीन कर दो-तीन सबसे बड़े अरबपतियों को देना चाहते थे और किसानों ने कहा कि हम आप से डरते नहीं है। हम आपके सामने खड़े हैं, हम वापस नहीं आएंगे, आपको जो करना है करो। अंत में नरेंद्र मोदी जी बीजेपी की सरकार को पीछे हटना पड़ा।

पांच साल रोजगार मंत्री रहा लेकिन एक भी चपरासी नहीं लगा पाया

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं पिछली सरकार में रोजगार मंत्री रहा पर पांच साल में एक भी चपरासी नहीं लगा पाया। कांग्रेस ने उत्तराखंड के 4 लाख नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया है। मोदी जी ने गैस का कनेक्शन तो दे दिया, लेकिन एक हजार रुपये सिलेंडर खरीदने को नहीं है।

LEAVE A REPLY