कैमिस्ट शॉप से हो रही थी नशीली दवाओं की सप्लाई, चार लाख की दवा जब्त, एक गिरफ्तार-दो फरार

0
116

मंगलौर में क्षेत्र में चल रहे नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए औषधि नियंत्रण विभाग ने छापेमारी की। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। विभाग ने करीब चार लाख रुपये कीमत की प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ी हैं। सोमवार को औषधि निरीक्षक मानवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में विभाग ने पुलिस टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई।

नगर के मोहल्ला लालबाड़ा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई। जहां से दो लोग मौके से फरार हो गए। एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से भारी मात्रा में नशीली दवाइयों को बरामद किया गया। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। बरामद दवाइयों के बारे में विभाग जानकारी जुटा रहा है।

इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि अभी तक औषधि विभाग की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि औषधि विभाग की ओर से छापेमारी के दौरान करीब चार लाख कीमत की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी गई हैं। यह सभी टेबलेट हैं। टीम में सीपी नेगी, जगदीश रतूड़ी, योगेंद्र नेगी, संजय नेगी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY