कोरोना जांच फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी शरत पंत 2022 के विधानसभा चुनाव में द्वाराहाट सीट से तैयारी कर रहा था। इसके लिए क्षेत्र में होर्डिंग्स व बैनर लगवाकर दावेदारी भी कर चुका था। वह लगातार दिल्ली जाकर भी एक प्रमुख पार्टी के कई नेताओं के संपर्क में था।
बताया जा रहा है इस बार शरत द्वाराहाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था। इसके लिए उसने पूरे क्षेत्र में अपने होर्डिंग्स व बैनर भी लगवाए हुए थे। क्षेत्र में लगातार अपने समर्थकों की संख्या भी शरत बढ़ाने लगा था। टिकट पाने के लिए शरत लगातार दिल्ली के चक्कर भी काट रहा था। शरत अपने एक रिश्तेदार के चलते इस बार टिकट पाने का पूरा प्रयास कर रहा था।
नोएडा के सेक्टर 49 की पॉश कालोनी में शरत पंत की आलीशान कोठी है। उसके ठाठ-बाट भी पूरी तरह से रइसों वाले हैं। एसआईटी की टीम जब पंत दंपती की कोठी में घुसी तो वहां नजारा कुछ और ही दिखा।
शरत पंत की पत्नी मल्लिका पंत का मायका रुद्रप्रयाग में है। मल्लिका का मायका क्षेत्र में पूरी तरह से संपन्न है और मायके वालों का क्षेत्र में अच्छा-खासा रुतबा है।
कोरोना जांच फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी शरत पंत का नया पता अब जिला कारागार रोशनाबाद की बैरक नंबर 2 बी रहेगा। वहीं उसकी पत्नी मल्लिका को महिला बैरक के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। पंत दंपती को न्यायालय में पेश करने के बाद शाम पांच बजकर 16 मिनट पर जेल के भीतर दाखिला कराया गया।