गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से नीचे

0
54

हरिद्वार। हरिद्वार में गुरुवार दोपहर से बारिश के रुक जाने के कारण गंगा का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। गुरुवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 293 मीटर के करीब 292.60 मीटर पर था, यह शुक्रवार सुबह 292.10 मीटर हो गया है।

हरिद्वार और आसपास क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से हुई भारी वर्षा के चलते शहर और इसके आसपास के कई निचले इलाकों में पानी भरा है। जल निकासी के इंतजाम ना होने से लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है।

हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम जमालपुर कला क्षेत्र की रमा विहार, दयाल एंक्लेव आदि कॉलोनी में अभी भी कमर भर पानी जमा है। जिम्मेदारों से शिकायत के बाद भी स्थिति जस की तस है। जलजमाव के बीच धूप के चलते संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY