– दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहन दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-हरिद्वार पहुंचेंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में पार्क होंगे।
– अत्यधिक दबाव होने पर नारसन, मंगलौर, नगलाइमरती, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन पुलिया से बैरागी कैम्प पार्किंग में भेजे जाएंगे।
– दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक एनएच-344 होते हुए सहारनपुर बाईपास, छुटमलपुर बाइपास, बिहारीगढ़, मोहंड, देहरादून ऋषिकेश भेजे जाएंगे।
– दिल्ली-मेरठ से आने वाले वाहनों का का दबाव बढ़ने पर नजीबाबाद जाने वालों के लिए नारसन, मंगलौर, नगला इमरती, लक्सर, बालावाली, बिजनौर, नजीबाबाद जाएंगे।
– मुरादाबाद, नजीबाबाद से देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले छोटे वाहन नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी, चंडी चौक से होकर दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू पार्किंग में भेजे जाएंगे।
– बड़े वाहनों को नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर 4.2 डायवर्ट किया जाएगा और गौरीशंकर, नीलधारा पार्किंग में भेजा जाएगा।
– देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले वाहन नेपालीफार्म, रायवाला से होकर हरिद्वार आएंगे और लालजीवाला, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में पार्क होंगे।- देहरादून, ऋषिकेश से गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ से मेरठ, दिल्ली जाने वाले वाहन नेपालीफार्म, रायवाला, चंडी चौक से एनएच 344 से मेरठ, दिल्ली जाएंगे।नजीबाबाद जाने वाले वाहन नेपालीफार्म, रायवाला, चंडी चौक, चंडी चौकी, श्यामपुर से होकर नजीबाबाद जाएंगे।