गंगा रक्षा के लिए अनशन पर बैठे स्वामी शिवांनद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी

0
166

हरिद्वार। गंगा रक्षा के लिए अनशन पर बैठे मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवांनद सरस्वती की तबीयत खराब हो गई है। वह विगत 10 मार्च से अनशन पर बैठे हैं।

स्वामी शिवांनद गंगा की रक्षा के लिए आमरण अनशन करने वाले स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद, साध्वी पद्मावती और आत्मबोधानंद के संकल्प को बल प्रदान करने के लिए अनशन पर बैठे। इससे पहले आमरण अनशन कर रहे ब्रह्मचारी आत्मबोध आनंद को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

उनका आरोप है कि बार-बार मातृसदन के खिलाफ षडयंत्र करके इस संस्था को नेस्तनाबूद करने की साजिश रची जा रही है। गंगा की रक्षा के लिए संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। दिल्ली एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही साध्वी पद्मावती को आश्रम से उठाकर ले जाने के बाद प्रशासन ने जहर दिया था। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर गंगा के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY