रुड़की: गन्ना समिति चुनाव इकबालपुर के चुनाव के दौरान आधा शहर जाम हो गया। चंद्रपुरी रोड पर कई एंबुलेंस जाम के चलते फंसी रही। पुलिस भी नदारद रही। वहीं दूसरे दिन भी पांच डायरेक्टर क्षेत्र के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
115 डेलीगेट्स के लिए डाले जा रहे वोट
इकबालपुर गन्ना समिति के चुनाव के लिए इस बार राजकीय इंटर कालेज को मतदान केंद्र बनाया गया है। ब़ुधवार को 62 डलीगेट्स के लिए वोट डाले गए थे। गुरुवार को 115 डेलीगेट्स के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही दूर-दूर गांव से लोग बस, कार एवं मोटरसाइकिल पर सवार होकर रुड़की पहुंच गए। इसके चलते दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर बीएसएम तिराहे से चंद्रपुरी एवं राजकीय इंटर कालेज से होकर पुराना रेलवे रोड पूरी तरह से जाम हो गया है।
जाम के कारण हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ा। चंद्रपुरी मार्ग पर कई नर्सिंग होम हैं। ऐसे में मरीजों को अस्पताल में पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा स्कूली बच्चे एवं दुकानदार भी परेशान नजर आए। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस बल भी नदारद रहा। स्थिति यह रही कि लोग गर्मी एवं जाम से बिलबिला उठे।
मतदान केंद्र के अंदर भी अव्यवस्था हावी
वहीं मतदान केंद्र के अंदर भी अव्यवस्था हावी रही। वोट डालने को लेकर नोकझोंक होती रही। लंबी-लंबी लाइनें मतदान केंद्रों के बाहर लगी हुई है। वहीं कई बार मतदाताओं एवं प्रत्याशियों के बीच नोकझोंक एवं हाथापाई तक हो चुकी है। वहीं महिलाओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था नहीं होने के चलते सबसे अधिक परेशानी हुई।
देर शाम तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद
चिलचिलाती धूप से बचने के लिए कुछ तो छाते लेकर पहुंचे हैं। शाम चार बजे तक मतदान होगा, जबकि चार बजे के बाद मतगणना होगा। देर शाम तक ही चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है।