गन्ने के खेत में मिला लापता बच्ची का शव, हत्या की आंशका

0
126

हरिद्वार। संवाददाता। हथियाथल गांव से लापता नौ साल की बच्ची का क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। बच्ची के सिर में चोट का निशान मिला है, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हथियाथल गांव निवासी नरेश अनुसूचित जाति से है और खेतों में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। 26 अक्टूबर को नरेश अपनी पत्नी के साथ तांशीपुर गांव में एक किसान के खेत में मजदूरी करने गया था। दोपहर करीब दो बजे जब वह वापस आए तो उसकी बेटी प्रीती (9 साल) घर से लापता थी। पिता ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया था। इसके बाद पिता ने बेटी की गुमशुदगी का मामला कोतवाली मे मंगलौर में दर्ज कराया था।

शुक्रवार की दोपहर गांव के पास ही एक गन्ने के खेत में प्रीती का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। शव की शिनाख्त कर किसी ने इसकी सूचना नरेश को दी। नरेश और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद एसपी देहात नवनीत सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शव का निरीक्षण करने के बाद उसे कब्जे में लिया। बताया गया है कि शव को कई जगह से जानवरों ने खाया हुआ था। वहीं बच्ची के सिर में चोट का निशान भी मिला है। इससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY