गाडोवाली में खेतों से गुजरा हाथियों का झुंड… दौड़े लोग, मची अफरातफरी

0
214

हरिद्वार गाडोवाली में अचानक तेजी से खेतों से हाथियों का झुंड गुजरा। यह देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। मौके पर अफरा तफरी मच गई। हालांकि किसी तरह को कोई नुकसान हाथियों ने नहीं पहुंचाया है।

हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला थम नहीं रहा। इससे पहले भी एक हाथी जंगल से भटक कर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंच गया था। विश्वविद्यालय परिसर में हाथी के आने से अफरा तफरी मच गई थी। गुरुकुल परिसर में टहल रहे लोगों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई थी। काफी देर तक हाथी, परिसर में चहलकदमी करता रहा।

LEAVE A REPLY