हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं दस सितंबर से ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में करीब दो हजार छात्र.छात्राएं हिस्सा लेंगे। विवि के सभी छात्रों को ई.मेल पर ऑनलाइन प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे। अंतिम सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं दो घंटे की होगी।
गुरुकुल कांगड़ी विवि में अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर विवि के परीक्षा अनुभाग ने पांच सितंबर को मॉक परीक्षा का आयोजन भी कराया गया। जिसमें छात्रों को ऑनलाइन परीक्षाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलपति प्रोण् रूप किशोर शास्त्री ने बताया कि विवि में अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाओं में सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ई.मेल पर प्रश्न पत्र जारी कर दिए जाएंगे। छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा में दो घंटे का समय दिया जाएगा।
इसके बाद छात्रों को परीक्षा कापी की पीडीएफ बनाकर विवि की ई.मेल पर भेजनी होगी। गुरुकुल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रोण् मुकेश रंजन वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षाओं की सभी संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है। छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना परीक्षा कार्यक्रम को देख सकते है। परीक्षाएं दस सितंबर से शुरु होकर 25 सितंबर को समाप्त होगी।