हरिद्वार/विकासनगर। उत्तराखंड में आज ग्राम पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
हरिद्वार जिले में झबरेड़ा के कोटवाल आलमपुर पंचायत सीट पर मतदान जारी है। यहां मौसम खराब होने के बाद भी लोगों में मतदान के उत्साह दिखाई दिया। महिलाएं भी वोट डालने के लिए कतार में लगी रहीं। झबरेड़ा क्षेत्र की कोटवाल-आलमपुर जिला पंचायत सीट पर हो रहे चुनाव में 13 गांव शामिल हैं, जिसमें लगभग 23 हजार मतदाता हैं। इस सीट पर चार प्रत्याशी मैदान में हैं।
झबरेड़ा जिला पंचायत सदस्य सीट पर चुनाव के लिए इस सीट को दो जोन में बांटा गया है। जबकि 31 बूथों पर मतदान हो रहा है। सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गड़बड़ी पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मतदान के लिए इस सीट के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, शिक्षण संस्थाओं, फैक्टरियों में अवकाश घोषित किया गया है।
21 दिसंबर को होगी मतों की गणना
विकासनगर में पछवादून के तीन विकासखंडों में ग्राम पंचायत उपचुनाव के मतगणना जारी है। 21 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया जा रहा है।
इस उपचुनाव में विकासनगर ब्लॉक में विभिन्न ग्राम सभाओं के छह वार्डों, सहसपुर में पांच वॉर्ड और कालसी में दो ग्राम सभाओं के छह वार्डों के लिए उपचुनाव हो रहा है। सहसपुर प्रखंड में जहां गुजराड़ा करनपुर, धूलकोट, अंबीवाला, बडोवाला और ठाकुरपुर परवल में एक-एक वॉर्ड के लिए चुनाव हो रहा है।
वहीं विकासनगर ब्लॉक में पृथ्वीपुर, बुलाकीवाला, डाकपत्थर और ढकरानी गांव में एक-एक वॉर्ड के लिए मतदान हो रहा है। कुंजा ग्राम पंचायत में दो वॉर्डों के लिए चुनाव हो रहा है। कालसी में ग्राम पंचायत लेल्टा के पांच और रूपऊ में एक वॉर्ड के लिए मतदान हो रहा है।
उधर, चकराता में सभी रिक्त पदों पर पूर्व में ही निर्विरोध प्रत्याशियों का चयन किया जा चुका है, जिस कारण चकराता ब्लॉक में चुनाव नहीं हो रहे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पोलिंग बूथों पर पुलिस की भी तैनाती की गई है।