चढ़ा राजनीतिक पारा, कौशिक बोले-धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं, निजामुद्दीन ने बताया भाजपा का पॉलिटिकल स्टंट

0
110

धर्मांतरण के आरोप को लेकर चर्च में हुए बवाल के बाद राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि जिस जगह घटना हुई, वहां चर्च नहीं है। पहले भी वहां धर्मांतरण के मामले सामने आने जानकारी मिली है। लोगों का धर्मांतरण कराना बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने इसे भाजपा का पारंपरिक तरीका बताते हुए पॉलिटिकल स्टंट बताया है।

रुड़की में शाम तीन बजे प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रुड़की में धर्मांतरण को लेकर हुई तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के बारे में कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि वह स्थल चर्च नहीं है। पहले भी वहां धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं। धर्मांतरण पूरी तरह से गलत है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

दूसरी ओर, कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने पलटवार करते हुए कहा कि टिहरी और बदरीनाथ में भी भाजपा इसी तरह की हरकत कर चुकी है। बदरीनाथ में किसी ने नमाज पढ़ी हो, ऐसा पहले किसी ने नहीं सुना। भाजपा की सरकार साढ़े चार साल में पूरी तरह नाकामयाब रही है। जो वादे किए थे, उन्हें पूरे तो किए नहीं, जहां कांग्रेस ने छोड़ा था, उससे भी कई कदम पीछा हटा दिया।

सड़कों में गड्ढे हैं, अस्पताल, स्कूल संभल नहीं पा रहे हैं। अब चुनाव से पहले यह भाजपा का पारंपरिक तरीका है नाकामयाबी ढकने का। उन्होंने इसे भाजपा की एक साजिश बताया। मामले में कानून हाथ में लेने को लेकर अन्य कांग्रेसियों ने भी सवाल उठाए।

LEAVE A REPLY