हरिद्वार जिला कारागार में इस बार की दीपावली देखने लायक रही। जब राम, लखन व सीता का पात्र निभा रहे जिला कारागार के बंदी अयोध्या वापस लौटे तो सभी के मन प्रफुल्लित हो गए। जिला कारागार में इस बार अयोध्या में भगवान राम की वापसी की तर्ज पर दीपावली मनाई गई।जिला कारागार रोशनाबाद में इस बार भव्य दीवाली महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की तैयारियों में जेल के बंदी एक सप्ताह पहले से जुटे हुए थे। रामायण की तर्ज पर जेल में तोरण द्वारा बनाए गए थे। जिला जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि शाम पांच बजे के करीब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान राम, माता सीता, लखन व अन्य पात्रों का रुप धारण किए हुए बंदी जब अयोध्या लौटे तो मंगल गीत गाए गए। जिला कारागार परिसर में ही गांवों का निर्माण किया गया था। गांवों से होते हुए जब भगवान राम अयोध्या पहुंचे तो पूरा कारागार दीपक व मोमबत्ती से रोशन हो गया। इसके बाद भगवान राम का राजतिलक हुआ और अयोध्या उनकी राजधानी बनी। इस दौरान जिला कारागार अधीक्षक मनोज कुमार आर्य, प्रभारी जेलर विकास चंद्र, चीफ फार्मासिस्ट राकेश गैरोला मौजूद रहे।
,/br>
28 नवंबर को एलबीएस एकेडमी पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, मुख्य...
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्री के 28 नवंबर को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी मसूरी के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...