रुड़की । उत्तराखंड के रुड़की के दो छात्रों को मोबाइल से टिक टॉक पर वीडियो बनाने की ऐसी लत लगी कि उन्होंने अपना घर ही छोड़ दिया। दोनों छात्र अपने घरवालों से यह बोलकर निकल गए कि उन्हें नौकरी की जरूरत नहीं है, वह टिक टॉक से कमाई कर अपनी जिंदगी गुजार लेंगे।
देर रात तक छात्रों के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने उनकी आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात में छात्रों की रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
दिन रात वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर डालने लगे
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित कर्नल एन्क्लेव निवासी एक युवक पॉलिटेक्निक का छात्र है, जबकि दूसरा छात्र डिफेंस कॉलोनी निवासी दसवीं का छात्र है। दोनों छात्रों की आपस में गहरी दोस्ती है।
दोनों छात्र कई माह से मोबाइल पर एक साथ टिक टोक पर वीडियो बना रहे थे। दोनों छात्र टिक टॉक की लत में इतना घिर चुके थे कि वह दिन रात एक साथ तरह-तरह की वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर डालने लगे थे। परिजन दोनों छात्रों को टिक टॉक पर वीडियो बनाने से दूरी बनाए रखने की सलाह देते थे।
इस पर उनकी परिजनों से बहस भी होने लगी थी। इस बीच पॉलिटेक्निक के छात्र ने अपनी मां से कहा कि उसे पढ़ाई कर नौकरी करने की कोई जरूरत नहीं है। वह टिक टोक पर ही वीडियो बनाकर कमाई कर अपनी जिंदगी गुजार लेगा।
कॉल की तो नंबर बंद मिला
यह बात बोलकर पॉलिटेक्निक का छात्र अपने साथी हाईस्कूल के छात्र के साथ सोमवार की रात घर छोड़कर चला गया। दोनों ही छात्र जब देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। दोनों के परिजनों ने उनकी आसपास परिचितों और दोस्तों के घर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
पॉलिटेक्निक के छात्र के परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद मिला। इस पर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी तो वह कोतवाली पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
रात में ही पुलिस ने दोनों छात्रों की शहर में कई जगहों पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों छात्रों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। साथ ही दोनों छात्रों के संबंध में सभी कोतवाली व थानों को अवगत करा दिया गया है। छात्रों की तलाश को हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।