हरिद्वार में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में बने टीकाकरण केंद्र पर सुबह के समय गेट खुलते ही अंदर जाने की होड़ में भगदड़ मच गई। इस दौरान टीकाकरण के लिए आई कई महिलाएं और बुजुर्ग नीचे गिर गए।टीकाकरण केंद्र का संचालन करने वाले रेडक्रास के पदाधिकारियों और स्वयं सेवकों ने किसी तरह से स्थिति को संभाला। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। इस दौरान एक ही महिला हल्की घायल हुईं।
ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में बने टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाने के लिए हर रोज बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है। मंगलवार सुबह को भी सेंटर के गेट पर पहले से बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके थे।
बताया जाता है कि दस बजे जैसे ही केंद्र का गेट खोला गया महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, बच्चों के साथ आई महिलाएं धक्कामुक्की के चलते गिर गईं। इस दौरान ज्वालापुर निवासी संगीता घायल हो गईं।
रेडक्रास के सचिव डॉ. नरेश चौधरी और उनके साथ के लोगों ने नीचे गिरे लोगों कोे तुरंत भीड़ से अलग किया। घायल संगीता को वैक्सीन लगवाने के उपरांत प्राथमिक उपचार के बाद कार से घर पहुंचाया गया।जानकारी के अनुसार भगदड़ के दौरान कई लोगों के जूते और चप्पल निकल गए थे। जूते और चप्पल उठाने की कोशिश में गिर गए। वैक्सीन सेंटर पर 400 लोगों की बैठने की व्यवस्था है, लेकिन कई बार बड़ी संख्या में लोग पहुंच जाते हैं।