इन दिनों ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्रियों के साथ ही शिवभक्त कांवड़ियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। क्योंकि लक्सर, रुड़की, हरिद्वार रूट की अधिकांश ट्रेन कई कई घंटे की देरी से आई।
इस समय कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। जिसके चलते ट्रेनों में भी दूर दराज से आने वाले शिव भक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। लेकिन ट्रेनों के देरी से आने की वजह से कांवड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हरिद्वार रूट की लगभग 30 ट्रेन पहले से ही रद चल रही हैं। बाकी गाड़ियां भी देरी से आने के कारण यात्रियों को प्लेटफार्म पर कई कई घंटे इंतजार करना पड़ता है। दूसरी गाड़ियां कम होने की वजह से इनमें पीछे से ही खचाखच भीड़ आ रही है। ऐसे में घंटो इंतजार करने के बाद भी ट्रेन में बैठने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है।
मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रोजा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य हो रहा है। इसके लिए 7 जुलाई से 5 अगस्त तक का मेगा ब्लॉक लिया गया है। मेगा ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेन लेट हो रही हैं।