ट्रेन में खून से लथपथ मिले पंजाब के यात्री की मौत, अक्सर अकेले निकल जाते थे घूमने को

0
144

हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की एक कोच में बुजुर्ग यात्री लहूलुहान हालत में मिला था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया था। उपचार के दौरान बुजुर्ग यात्री ने दम तोड़ दिया।

जीआरपी के मुताबिक 17 अगस्त को योगा एक्सप्रेस केजीआरपी की टीम को बुजुर्ग यात्री खून से लथपथ मिला था। उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। यहां से हालत गंभीर देख डॉक्टर ने एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई है। बुज़ुर्ग की पहचान रोशनलाल निवासी मकान नंबर 18 सतजोत नगर ग्राम- ढडंरा लुधियाना वेस्ट जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है।

जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के परिवार को सूचना दे दी गई है। परिवार का कहना है कि बुजुर्ग अविवाहित थे और अक्सर घूमने निकल जाते थे। माना जा रहा है कि ट्रेन में किसी ने उन पर हमला किया है। हमला किसने और किस इरादे से हमला किया है, इस बारे में जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY