हरिद्वार : कांवड़ मेला यात्रा में कांवड़ यात्रियों की बढ़ती संख्या और उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन के आग्रह पर शनिवार रात से हरिद्वार-दिल्ली हाईवे के बाएं हिस्से को सामान्य यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा। हाईवे के दाहिने हिस्से से आना और जाना जारी रखा जाएगा
गागलहेड़ी भगवानपुर होते हुए हरिद्वार आने की होगी अनुमति
दिल्ली के रास्ते हरिद्वार आने वाले सभी तरह के वाहनों को रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर से गागलहेड़ी भगवानपुर होते हुए हरिद्वार आने की अनुमति होगी। हाईवे के दाहिने हिस्से पर केवल स्थानीय यातायात और देहरादून से आने वाले यातायात के ही संचालन की अनुमति होगी।
मुजफ्फरनगर प्रशासन की मांग पर किया गया बदलाव
यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने सीसीआर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पहले यह व्यवस्था 20 जुलाई से की जानी थी, लेकिन कांवड़ यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर प्रशासन की मांग पर इसमें बदलाव किया गया।