दूसरे राज्यों से हरिद्वार आने वालों का रेला, नारसन बॉर्डर से 1400 वाहन लौटाए गए

0
152

नारसन बॉर्डर पर बाहर से आने वालों की भीड़ रही। दूसरे प्रदेशों से हरिद्वार जाने वाले बड़ी तादात में पहुंचे। भीड़ को बॉर्डर से वापस भेजने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार देर रात से बुधवार देर शाम तक करीब 14 सौ वाहनों को बॉर्डर से वापस भेजा गया।

कोविड के बावजूद भी शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए दूसरे प्रदेशों से हरिद्वार आने के लिए लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। मंगलवार देर शाम से ही बॉर्डर पर बाइक सवार व कार सवार लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। पुलिस की जांच पड़ताल में ज्यादातर लोग ऐसे थे जो केवल हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे। बगैर अनुमति जा रहे लोगों को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया।

काफी लोगों के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस ने नाकेबंदी कर भीड़ को प्रदेश में एंट्री नहीं करने दी। कुछ लोगों ने बाइक को खेतों के रास्ते भी निकालना शुरू कर दिया। जिसके बाद संपर्क मार्ग पर भी पुलिस चौकस हो गई। नारसन बॉर्डर पर तैनात एसआई बिनेश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम तक करीब 14 सौ वाहनों को बॉर्डर से वापस भेज दिया गया। बाइक सवार लोगों को वापस भेजने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

LEAVE A REPLY