निजी अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत

0
189

हरिद्वार। धनौरा गांव निवासी व्यक्ति की एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सप्ताह भर पूर्व उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। युवक की मौत के बाद जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी है। वही डॉक्टरों की मौजूदगी मे युवक का अन्तिम संस्कार शनिवार सुबह कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के धनौरा गांव निवासी 35 वर्षीय प्रवीण पुत्र पूर्ण सिंह की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब थी। बताया गया है कि उनकी कोरोना जांच करवाई तो 9 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद उन्हें रुड़की के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। लेकिन हालत दिन व दिन बिगड़ती गयी और शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे युवक ने दम तोड़ दिया।

पार्षद राजेश शर्मा के 74 वर्षीय पिता की देहरादून के कैलाश अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल में जांच के दौरान पार्षद के पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कनखल स्थित श्मशान घाट पर कोविड नियमों के साथ दाह संस्कार हुआ। सीएमओ डॉ. एसके झा ने इस मामले की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY