महिला को नौकरी का झांसा देकर होटल में बुलाकर आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने महिला की अश्लील वीडियो भी बना ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के मुुताबिक ज्वालापुर क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि वह किराये के मकान में रहती है। उसे घर चलाने के लिए नौकरी की तलाश थी। इस बीच उसकी मुलाकात सूरज से हो गई। सूरज ने उसे एक फैक्टरी में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। महिला का कहना है कि आरोपी सूरज ने मार्च 2021 में जूता फैक्टरी में नौकरी उसकी लगवा दी। बाद में फैक्टरी से मजदूरों की छंटनी होने लगी। जिस पर सूरज ने कहा कि वह उसे अच्छी फैक्टरी में दोबारा से नौकरी दिलवा देगा। आरोप है कि सूरज ने उसे नौकरी दिलवाने का विश्वास दिलाते हुए चार अगस्त को हरिद्वार के एक होटल में ले गया। इसके बाद आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया और दुष्कर्म किया।आरोप है कि आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने धमकी दी कि यदि घटना के बार में किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे ब्लैकमेल करते हुए लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा। आरोपी ने पीड़िता की लड़की को फोन कर उसे अपने पास बुलाने के लिए कहा। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।