नौ दिन बाद मिला शव, सगी बहन ने गंगनहर में फेंका था मासूम

0
167

गंगनहरहरिद्वार। गंगनहर में फेंके गए डेढ़ साल के मासूम का शव नौ दिन बाद गंगनहर से मिल गया है। पथरी पावर हाउस में मिले शव को निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ज्वालापुर क्षेत्र में 29 नवंबर को एक डेढ़ साल का मासूम अपने घर से गायब हो गया था। मासूम के घर से गायब होने से पुलिस सकते में थी। तीन दिन बाद पुलिस ने मासूम के गायब होने की कहानी से पर्दा उठा दिया था।

पुलिस ने मासूम के गायब होने के मामले में सगी बड़ी बहन एवं चचेरी बहन को गिरफ्तार किया था। खुलासा हुआ था कि बड़ी बहन ने ही अपने डेढ़ साल के मासूम भाई को गंगनहर में फेंका था। वह इस बात से बेहद खफा थी कि घरों में कामकाज के लिए मां के चले जाने के बाद उसे ही भाई की देखरेख करनी पड़ती थी।

वहीं भाई के पैदा होने के बाद परिवार में उसकी अहमियत कम हो गई थी। छोटी चचेरी बहन के साथ मिलकर योजनाबद्ध ढंग से सगी बहन ने छोटे भाई को थैले में डालकर गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों बहनों को बाल संरक्षण गृह देहरादून भेज दिया था। सोमवार को पथरी पावर हाउस में मासूम का शव मिला। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन ने उसकी पहचान कर ली है।

LEAVE A REPLY