पतंजलि योग ग्राम में बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की फोटो का कर रहे थे इस्तेमाल, केस

0
307

हरिद्वार। पतंजलि योग ग्राम में इलाज व बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ किया जा रहा था। कुछ वेबसाइट के जरिए यह फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। जिस पर पुलिस न मामले में पतंजलि के एक अधिकृत हस्ताक्षरी की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

इन फर्जी वेबसाइट ईमेल के माध्यम से योग गुरु रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के फोटो का प्रयोग कर फर्जी विज्ञापन भी दिए जाने की बात सामने आई है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक अम्बरीश कुमार निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना सिडकुल अधिकृत हस्ताक्षरी पंतजलि योगपीठ ट्रस्ट/योग ग्राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि योग ग्राम के नाम से फर्जी वेबसाइटों का संचालन किया जा है।

योग ग्राम की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा
इन वेबसाइटों से योग ग्राम में इलाज व कमरा बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी व फर्जीवाडा करके बुकिंग की जा रही है। इसके साथ ही सभी वेबसाइट पर बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण फोटो को लगाकर फर्जी विज्ञापन भी जारी किया जा रहा है। अम्बरीश कुमार का कहना है कि फर्जी वेबसाइट से योग ग्राम की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आर्थिक व वाणिज्यिक लाभ प्रतिष्ठान को मिलना चाहिए था उसे भी धोखाधडी व फर्जीवाडा करके उक्त आरोपियों द्वारा हड़पा जा रहा है।  सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

एडवांस रकम लेकर हो रही ठगी
इन वेबसाइट पर योग ग्राम मे स्वास्थय लाभ कामना के इच्छुक व्यक्तियो को झूठा प्रलोभन देकर व उनसे एडवांस रकम लेकर उसने ठगी की जा रही है। अम्बरीश का कहना है कि इन वेब साईट को तुरंत प्रभाव से बन्द करवाया जाए। जिससे भोली भाली जनता को ठगों के मकड़जाल से बचाया जा सके।

इन वेबसाइट का किया जा रहा प्रयोग
Yoggrambooking.com, onlineyoggrambooking.com, ayurvedayogagramasbooking.com, onlineyoggramdivyayoga.com, yoggramofficial.net, Yoggrambooking.info, yoggramofficial.org, Yoggramonlinebooking.com, divyayoga.gen.in, theyoggram.com, yoggram-registration.online, [email protected]

LEAVE A REPLY