पहले दिन 5 हजार छात्र-छात्राओं ने दी बोर्ड परीक्षा

0
262

हरिद्वार। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्क्रीनिग और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही छात्रों को परीक्षा के लिए कमरों में प्रवेश दिया गया। पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हो गई, जिसमें चार हजार 896 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बीच में ही स्थगित कर दी गई थीं, जिन्हें पुनः कराए जाने के लिए पिछले दिनों शासन की ओर से आदेश जारी किए गए थे, जिससे सोमवार से बोर्ड की परीक्षाएं दो पालियों में शुरू हुई, लेकिन इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन विद्यालय में किया गया। विद्यालयों के परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिग की गई। इसके बाद उनके हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। कक्ष में भी शारीरिक दूरियों का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रथम पाली में कक्षा 10 की उर्दू की परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसके लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 556 परीक्षार्थियों में 528 ने परीक्षा दी और 28 छात्र गैरहाजिर रहे। द्वितीय पाली में कक्षा 12 के जीव विज्ञान परीक्षा के लिए कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 3741 छात्रों में से 3574 ने परीक्षा दी और 167 छात्र अनुपस्थित रहे। इसके अलावा कक्षा 12 के ही कृषि रसायन परीक्षा के लिए कुल 6 केंद्र बनाए गए थे। जिनमें कुल 375 में से 369 ने परीक्षा दी और छह छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। कक्षा 12 के ही कृषि गणित पेपर के लिए 5 केंद्र बनाए गए थे। जिनके लिए पंजीकृत 446 छात्रों में से 425 ने परीक्षा दी और 21 छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने बताया कि पूरे जनपद में परीक्षा शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हुई। सचल दलों के द्वारा परीक्षा का विधिवत निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिग, सैनिटाइजेशन, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग कर परीक्षा को कराया गया।

LEAVE A REPLY