पहाड़ों पर बारिश से गंगा में भारी सिल्ट, UP सिंचाई विभाग ने रोका पानी; कांवड़ यात्रियों में आक्रोश

0
117

हरिद्वार। गुरुवार से रुक-रुक कर पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है। जिस कारण गंगा जल में भारी मात्रा में सिल्ट आ रही है।

हरिद्वार गंगा नदी में सिल्ट आने से उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने गंग नहर में पानी की आपूर्ति रोक दी है, इससे हरकी पैड़ी और उससे संबंधित सभी गंगा घाटों पर पानी बेहद कम हो गया है।

कांवड़ यात्रा के बीच उत्पन्न इस स्थिति से शिव भक्त कांवड़ तीर्थ यात्रियों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसे लेकर उनमें आक्रोश है।

डाक कांवड़ का आना शुरू

पंचक के अंतिम दिन शनिवार को सुबह से ही हरकी पैड़ी पर यात्रियों की भीड़ गंगाजल लेने के लिए जमा हो गई। इसके साथ ही डाक कांवड़ का आना भी आरंभ हो गया है।

LEAVE A REPLY