पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को हरीश रावत ने लिया निशाने पर, बोले- भगवान शिव अहंकार नहीं करते स्वीकार

0
111

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने आड़े हाथ लिया है। रावत ने कहा कि पीएम मोदी केदारनाथ सिर्फ प्रसारण के लिए गए। उन्होंने ये भी कहा कि भगवान शिव अहंकार को स्वीकार नहीं करते। हरीश रावत यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस सरकार के किए कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ही अधूरे निर्माण पूरे करेगी।

पीएम मोदी के दौरे के दौरान कांग्रेस ने देवस्थानम बोर्ड के विरोध में प्रदेशभर में शिवालयों में जलाभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर निशाना साधा। हरीश रावत ने कहा कि पीएम मोदी तो राजनीतिक भाषण के लिए आए हैं। वे अपनी पार्टी की मार्केटिंग कर रहे हैं, लेकिन हम अपने शिवालयों में ही ज्योतिर्लिंग देखते हैं और अपने शिवालयों में ही केदारनाथ देखते हैं और यहां जलाभिषेक कर रहे हैं। देश में शांति, सौहार्द और भाईचारा बना रहे और लोकतंत्र बचे रहे इसकी हमने कामना की है।

महंगाई को लेकर भी हरीश रावत ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि महंगाई में लगातार हो रहे इजाफे से आम जनता बेहद आक्रोशित है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी को लेकर कहा कि अगर जनता से वसूल किया गया, जनता को दान कर दिया तो कौन सी बड़ी बात है।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सबसे पहले तिलभांडेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद हरीश रावत दक्ष मंदिर पहुंचे, जहां मत्था टेकने के बाद उन्होंने श्रीमहंत रवींद्र पुरी अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (महानिर्वाणी), अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष महंत दामोदरदास महाराज और अखाड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष महंत जसविंदर का फूल माला और शाल ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया।

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी, सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व ओएसडी पुरुषोत्तम शर्मा, एडवोकेट अरविंद शर्मा, धर्मेंद्र प्रधान, मनीष कर्णवाल, ठाकुर रतन सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता, कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY