प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दस लाख नए सदस्य बनाने के सापेक्ष पांच लाख नए सदस्य बनाए हैं। अब आगामी चुनाव के बाद सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। सदस्यता शुल्क के रूप में जमा दस लाख रुपये का ड्राफ्ट एआईसीसी को भेजा जा रहा है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसने बढ़त बनाते हुए सदस्यता अभियान चलाया और बहुत कम समय में लक्ष्य के आधे हिस्से को पार किया। राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपाल की ओर से भेजे गए पत्र में पूछे गए सवाल के जबाब में उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से सदयस्ता शुल्क के रूप में सबसे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को 10 लाख रुपये का ड्राफ्ट भिजवाया जा रहा है। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 5 लाख नए सदस्य बनाए गए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद 10 लाख के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा।
आप ने 12 विधानसभा प्रभारी घोषित किए
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को प्रदेश की 12 विधानसभाओं के विधानसभा प्रभारी घोषित किए। प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि देवप्रयाग में उत्तम भंडारी, टिहरी में त्रिलोक सिंह नेगी, चकराता में दर्शन डोभाल, रायपुर में नवीन पिरशाली, देहरादून कैंट में रविंद्र आनंद, डोईवाला में राजू मौर्य , झबरेड़ा में राजू बिराटिया, श्रीनगर में गजेंद्र चौहान, लैंसडौन में नरेंद्र गिरी, डीडीहाट में दीवान सिंह मेहता, द्वाराहाट में प्रकाश चंद उपाध्याय और जागेश्वर में तारा दत्त पांडे को प्रभारी बनाया गया है।
उमा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रत्याशी से लेकर विधानसभा प्रभारियों की घोषणा तक के सभी मामलों में आम आदमी पार्टी सभी दलों से आगे है।
बसपा को लगेगा हरिद्वार ग्रामीण में झटका
हॉट सीट रही हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में बसपा को झटका लगने जा रहा है। यहां से पार्टी से चुनाव लड़ चुके मुकर्रम अंसारी और इरशाद अली भी कांग्रेस में वापसी करने जा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण सीट पर मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत और विधायक रहते हुए स्वामी यतीश्वरानंद चुनाव लड़े थे। जिससे यह सीट हॉट बन गई थी। हालांकि इस सीट पर हरीश रावत को हार का सामना करना पड़ा था।
अब फिर से हरिद्वार ग्रामीण सीट पर हरीश रावत की निगाहें लगी हुई हैं। हालांकि, उन्होंने यहां से चुनाव लड़ने के लिए पत्ते नहीं खोले हैं। पर उनकी बेटी अनुपमा रावत पिछले बार की तरह इस बार फिर से टिकट की दावेदारी कर रही हैं। ऐसे में कांग्रेस के कुनबे को मजबूत करने के लिए कांग्रेस हाईकमान लगा हुआ है। जिसमें गांव नसीरपुर कलां निवासी इरशाद अली कांग्रेस में रह चुके हैं।
2012 में इरशाद अली ने कांग्रेस से हरिद्वार ग्रामीण सीट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। पिछले विधानसभा चुनाव में में हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुनाव लड़ा था। टिकट न मिलने पर इरशाद अली ने कांग्रेस को अलविदा कहकर बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। अब बसपा हाईकमान ने इरशाद अली और मुकर्रम अंसारी को दरकिनार कर विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण सीट पर डॉ. दर्शन शर्मा पर दांव खेला है। ऐसे में अब मुकर्रम और इरशाद अली बसपा को बाय-बाय कहकर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।
कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पार्टी नेताओं से बातचीत अंतिम दौर में चल रही है। आजकल में ही वह कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।
– मुकर्रम अंसारी
समर्थकों के साथ जल्द ही कांग्रेस में जाऊंगा। इस मसले पर कांग्रेस हाईकमान से भी बातचीत हो चुकी है।
– इरशाद अली