प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सर्वे में  सबसे स्वच्छ हवा हल्द्वानी तो सबसे खराब हरिद्धार  शहर की

0
301

वायु प्रदूषण देश में जहां चिंता का सबब बनता जा रहा है जिस पर देश  सरकारें से लेकर प्रदेश की सरकारों को सोचने की बहुत जरूरत है इसी बीच उत्तराखंड में एक अच्छी खबर सामने आ रही है जहां पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सर्वे में हल्द्वानी शहर की हवा सबसे शुद्ध पायी गयी है जो राहत वाली खबर है क्योकि अधिकतर बीमारियों की जड़ अशुद्ध हवा ही पायी जाती है।   उत्तराखंड में दीवाली से पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक  सर्वे  कराया जिस सर्वे में हल्द्वानी की हवा प्रदेश के प्रमुख शहरों के मुकाबले सबसे शुद्ध मिली,सर्वे में हल्द्वानी का ईयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे कम पाया गया जबकि हरिद्वार जिले का सबसे अधिक ईयर क्वालिटी इंडेक्स पाया गया तो वहीँ दून और काशीपुर की स्थिति ईयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार एक जैसी रही आपको बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर साल दीवाली से पहले दून, हरिद्वार,ऋषिकेश, काशीपुर और हल्द्वानी में सर्वे करता है,बोर्ड ने इस साल सात नवम्बर से नो नवम्बर तक ईयर क्वालिटी इंडेक्स मापी गयी।

LEAVE A REPLY