प्रधानमंत्री मोदी से मिले पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष, पढ़िए बातचीत में क्या रहा खास

0
194

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका माला पहनाकर अभिवादन किया और धर्म पर चर्चा की। निर्मल अखाड़ा के कोठारी महंत जसविंदर सिंह ने बताया कि श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह धर्म के संरक्षण संवर्धन और वर्तमान में भारतीय संस्कृति के विश्वभर में प्रचार प्रसार को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।

पूरे विश्व में भारत को आज एक अलग दर्जा प्राप्त हुआ
उन्होंने बताया कि श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनके साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी और धर्म प्रेमी प्रधानमंत्री के रूप में मोदी बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में लगातार देश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है।

श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण, स्टैचू ऑफ यूनिटी और जगद्गुरु रामानुजाचार्य की भव्य मूर्ति सहित केदारनाथ में करोड़ों रुपये के पुनरुद्धार कार्य एवं शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित करने जैसे कार्य मोदी सरकार में ही संभव है। भाजपा सरकार संपूर्ण देश का समग्र विकास करने में जुटी हुई है। आज पूरे विश्व में भारत को एक अलग दर्जा प्राप्त हुआ है।

LEAVE A REPLY