एक फक्कड़ को नशे का प्रलोभन देकर भड़काऊ बातें कहलवाकर उसका वीडियो बनाकर बुधवार को वायरल कर दिया गया। फक्कड़ ने खुद को विशेष समुदाय का बताकर हरकी पैड़ी के पास खड़े होकर एक वर्ग के प्रति भड़काऊ बातें बोलीं।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और माहौल खराब करने की इस कोशिश को नाकाम कर कुछ ही देर में पूरी सच्चाई सामने ला दी। मुकदमा दर्ज कर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सोशल मीडिया पर हरकी पैड़ी के पास खड़े एक वर्ग के खिलाफ भड़काऊ बातें बोल रहे एक फक्कड़ का वीडियो वायरल हो गया।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया सच
मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच शुरू हुई। फक्कड़ को पकड़कर पूछताछ की गई तो हकीकत सामने आ गई। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि अपशब्द बोलने वाला व्यक्ति वर्ग विशेष से नहीं था, बल्कि दिलीप बघेल निवासी गांव धमौटा थाना डौकी जिला आगरा यूपी था। उसे किसी व्यक्ति ने नशे का प्रलोभन दिया और भड़काऊ बातें बुलवाने के बाद वीडियो बना लिया।
इसके बाद माहौल खराब करने की नीयत से वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया, इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर वीडियो बनाने और वायरल करने वाले की तलाश की जा रही है।