फिल्म देखने गए कुछ युवक सिनेमा हाल की लिफ्ट में फंसे, दो हुए बेहोश; अटकी रही सांसें

0
136

per
बड़ी खबरें
राज्य चुनें
ताजा

राष्ट्रीय

स्पेशल

Hi-Tech Awards

भारत की आवाज

जागरण प्ले
दुनिया
शिक्षा
विश्वास न्यूज़
मनोरंजन
जॉब्स
टेक ज्ञान
लाइफस्टाइल
बिजनेस
पॉलिटिक्स
क्रिकेट

फोटो गैलरी
ऑटो
आम मुद्दे
कैरियर
जोक्स

Book Ad
होम
उत्तरांचल
देहरादून
रुड़की: फिल्म देखने गए कुछ युवक सिनेमा हाल की लिफ्ट में फंसे, दो हुए बेहोश; अटकी रही सांसें
सिनेमा हाल में फिल्म देखने के लिए गए कुछ युवक लिफ्ट में फंस गए। इसकी वजह से दो युवक बेहोश हो गए। लिफ्ट में फंसे लोगों की काफी देर तक सांस अटकी रही। आनन-फानन किसी तरह से युवकों को बाहर निकाला गया।

Raksha Panthri
Sat, 27 Nov 2021 10:13 AM (IST)
koi-app Facebook Twitter whatsapp
रुड़की: फिल्म देखने गए कुछ युवक सिनेमा हाल की लिफ्ट में फंसे, दो हुए बेहोश। प्रतीकात्मक फोटो

जागरण संवाददाता रुड़की। हरिद्वार रोड स्थित एक सिनेमा हाल में फिल्म देखने के लिए गए कुछ युवक लिफ्ट में फंस गए। इसकी वजह से दो युवक बेहोश हो गए। लिफ्ट में फंसे लोगों की काफी देर तक सांस अटकी रही। आनन-फानन किसी तरह से युवकों को बाहर निकाला गया। इस मामले में पीड़ित ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सिनेमा हाल बंद कराने की मांग की है।

दरअसल, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शनिवार को आमु निवासी कलियर ने बताया कि शुक्रवार की रात को वह अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार रोड स्थित आरआर सिनेमा हाल में मूवी देखने गए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे मूवी देखने के बाद वह लिफ्ट से आ रहे थे। इसी दौरान अचानक किसी वजह से लिफ्ट रुक गई। काफी देर तक वह लिफ्ट में फंसे रहे।

उन्होंने काफी मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई कर्मचारी वहां पर नहीं आया। लिफ्ट के बाहर कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं था। इसी बीच सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से दो युवक बेहोश होकर गिर पड़े। युवकों ने किसी तरह से मोबाइल पर फोन कर बाहर से सहायता मंगाई, जिसके बाद उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया। बेहोश युवक को उपचार दिलाया गया, जिसके बाद उनकी हालत सामान्य हो सकी। इस मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया कि सिनेमा हाल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई प्रबंध नहीं है।

रात के समय तैनात स्टाफ ने भी उनकी मदद कोई नहीं की। पुलिस से इस मामले में सिनेमा हाल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही किसी तरह के हादसे को रोकने के लिए सिनेमा हाल बंद कराने की मांग की गई है। वहीं, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY