बिजली कटौती बंद न हुई तो निगम कार्यालय पर बांधेंगे मवेशी

0
93

रुड़की: ऊर्जा निगम के उप महाप्रबंधक का घेराव करते हुए भाकियू रोड गुट ने बिजली कटौती पर एक सप्ताह में अंकुश नहीं लगने पर ऊर्जा निगम कार्यालयों पर मवेशी बांधने का एलान किया है। साथ ही किसान धरना प्रदर्शन भी करेंगे। अपनी परेशानी बताते हुए उन्होंने कहा कि जिले में सूखे जैसे हालात हो गए हैं, पानी के अभाव में फसलें भी सूख रही हैं।

इन दिनों देहात क्षेत्र में सात से आठ घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। ऊपर से जो करंट ट्यूबवेल तक पहुंच रहा है, वह भी पर्याप्त नहीं है। लो वोल्टेज के कारण ट्यूबवेल सही से नहीं चल पा रहे हैं, जिसकी वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन रोड गुट के प्रदेश अध्यक्ष पद्म सिंह रोड के नेतृत्व में किसान उप महाप्रबंधक राहुल जैन के कार्यालय पहुंचे। प्रदेशध्यक्ष पद्म सिंह रोड ने कहा कि देहात क्षेत्र में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। किसानों के ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं, जिसकी वजह से फसलें सूख रही हैं। कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों से कहा गया है कि इस समय गन्ना, हरा चारा आदि की फसल को सबसे अधिक पानी की जरूरत है, यदि पानी नहीं मिला तो किसान बर्बाद हो जाएंगे। जिलाध्यक्ष नाजिम अली ने कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारी किसानों का उत्पीड़न करने में तो सबसे आगे रहते हैं, लेकिन किसानों की बात नहीं सुनते हैं, जिसकी वजह से किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती की समस्या जल्द हल नहीं की गई तो किसान सड़कों पर उतरेगा। युवा विग के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुशवाह ने कहा कि जल्द ही किसान एक बड़ी पंचायत करने जा रहे हैं, जिसमें किसानों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुबारिक अली, जिला महामंत्री चिश्ती आलम, जावेद आलम, रामदास, अनीस प्रधान, रविप्रकाश, रजत रोड, इंद्र रोड आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY