बैशाखी स्नान पर्व आज, धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालु भक्तों का गंगा स्नान जारी, 14 अप्रैल को ज्यादा भीड़ का अनुमान

0
146

हरिद्वार : बैशाखी स्नान पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को श्रद्धालु-भक्तों का गंगा स्नान जारी है। हालांकि ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक 14 अप्रैल को भी बैशाखी का स्नान होना है। इस लिए गुरुवार यानी 14 अप्रैल को ज्यादा भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

आज यानी 13 अप्रैल को बैशाखी स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचने लगे थे और हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयघोष के साथ स्नान का क्रम शुरू हो गया था।

दिन चढ़ने के साथ ही भक्‍तों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और स्नान का क्रम देर शाम तक चलने का अनुमान है। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद दान पुण्य भी कर रहे हैं। इस कारण मंदिरों में काफी भीड़ है और बाजारों में भी भीड़ नजर आ रही है। हरकी पैड़ी अपन रोड और मोती बाजार में खासी भीड़ दिख रही है।

LEAVE A REPLY