भाईयों की शादी के नाम पर पंडित और दो युवतियों ने जानिए कैसे कर डाली लाखों की ठगी

0
192

दो भाईयों से शादी के नाम पर एक पंडित और दो युवतियों ने एक लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शेर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव बांदीकुई थाना बांदीकुई तहसील बसुवा जिला दोसा राजस्थान ने शिकायत देकर बताया कि वह राजस्थान के स्टेशन पर ठेला लगाता है। आरोप है कि एक दिन शादी समारोह में शादी की बात छिड़ गई। जिस पर युवक ने बताया कि राधा देवी के दो बेटे हैं, जिनकी शादी नहीं हुई है। शेर सिंह ने बताया कि जिला संभल के गांव मैदावली में रहने वाले पंडित बालिस्टर यादव से उसकी मुलाकात हुई थी। मुलाकात शादी समारोह में हुई थी।

जिस पर पंडित ने हरिद्वार बुलाया था। पंडित ने बताया कि था लड़कियां गरीब हैं। पूरा खर्चा उन्हें ही करना पड़ेगा। आरोप लगाया कि हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचने के बाद पंडित बालिस्टर ने लड़की दिखा दी। इसके बाद एक लाख रुपये इंतजाम करने के नाम पर लिए और वहां से चला गया। आरोप है कि कुछ ही देर में युवतियां भी वहां से भाग गईं। शेर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बालिस्टर यादव, सोनाली चौहान पुत्री गिरवर निवासी हरिपुर कलां रायवाला देहरादून व दीप पुत्री मोहन निवासी रानीगली भूपतवाला के‌ खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY