मुखबिरी करने के शक में ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला, काटी तीन अंगुलियां; बेटी को भी पीटा

0
166

रुड़की।  हरिद्वार जिले के रुसफरपुर गांव में मुखबिरी करने के शक में एक ग्रामीण पर छुरी से हमला कर दिया गया, जिसमें ग्रामीण की एक हाथ की तीन अंगुलियां कट गई। मौके पर पहुंची उसकी बेटी की भी पिटाई की गई। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दरअसल, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव निवासी कुर्बान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार सितंबर को किसी ने पुलिस को गांव में गोकशी होने की सूचना दी थी। इस बीच गांव में अफरा-तफरी मच गई थी। गांव के दूसरे पक्ष को यह शक हुआ कि कुर्बान पक्ष ने पुलिस को गोकशी की झूठी सूचना दी है। इसे लेकर वो कुर्बान से रंजिश रखने लगे।

बताया गया कि पांच सितंबर को दोपहर में कुर्बान बाइक की साफ-सफाई कर रहा था। तभी दूसरे पक्ष का शफीक अपने साथियों के साथ उसके घर पर आ धमका। आरोप है कि शफीक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें कुर्बान की तीन अंगुलियां कट गई। शोर मचाने पर कुर्बान की बेटी मौके पर पहुंची। हमलावरों ने उसकी भी पिटाई की।

 

LEAVE A REPLY