हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बैंक में सेंध लगाने वाले मुजफ्फरनगर के दो शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपित बैंक से राउटर और माडम लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, सीतापुर स्थित सहकारी बैंक का रोशनदान तोड़कर पिछले दिनों चोर अंदर घुस गए थे। हालांकि चोर स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन इंटरनेट राउटर और माडम लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालते हुए मुखबिर की मदद से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित अजीम खान व शेर खान निवासीगण पुरकाजी मुजफ्फरनगर ने बताया कि वह सीसीटीवी कैमरे की दीवार समझकर इंटरनेट का राउटर लेकर फरार हो गए थे। स्ट्रांग रूम तोड़ने में नाकाम होने पर उन्हें लगा था कि वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और पुलिस की पकड़ में आ सकते हैं। इसलिए उन्होंने राउटर उखाड़ लिया था।