मेडिकल स्टोर संचालक ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर पहुंचने से पहले मौत हो गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मेडिकल स्वामी ने कपड़ों की दुकान भी खोली थी। जिसमें काफी नुकसान हो गया। इससे वह तनाव में था।
ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक कठैत के मुुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के गांव फेरूपुर निवासी दीपक कुमार (38) मेडिकल स्टोर चलाते थे। उनका स्टोर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय रोड पर है। बुधवार की रात को जब दीपक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश की। दीपक की कार बुधवार देर रात एक बजे ज्वालापुर नहर पटरी पर खड़ी मिली। परिजनों ने कार का दरवाजा खोलकर देखा तो दीपक अंदर खून से लथपथ पड़े हुए थे। लाइसेंसी पिस्टल भी कार में थी। परिजनों ने तुरंत ही दीपक को बाहर निकाला और उपचार के लिए पास ही के अस्पताल में ले गए। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने भर्ती नहीं किया और हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।