रुड़की में एक युवती ने कुछ दिन पूर्व सीआईएसएफ के जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इसके बाद जवान शादी करने के लिए राजी हो गया था, लेकिन उसने फिर शादी करने से इनकार कर दिया। एक बार फिर युवती ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.लक्सर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने करीब दो माह पूर्व सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर आरोप लगाया था कि एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात रुड़की के एक युवक से हुई थी। दोनों की मुलाकात प्रेम प्रसंग में बदल गई थी।इसी बीच युवक की सीआईएसएफ में नौकरी लग गई। आरोप था कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने युवक से संपर्क साधा तो वह शादी करने के लिए तैयार हो गया था।आरोप है कि अब युवक ने फिर शादी करने से इनकार कर दिया है। बृहस्पतिवार को पीड़ित युवती कोतवाली पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक को नोटिस भेजकर बुलाया जाएगा। अगर इसके बाद भी वह नहीं आया तो कार्रवाई की जाएगी।