हरिद्वार। महाकुंभ के साथ कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस सतर्क है। सप्तऋऋषि भूपतवाला में जिला बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, यहां पर यात्रियों की कोरोना जांच भी हो रही है। रायवाला में हरिद्वार से लगे जिला बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाई गई है। सोमवार को अमावस्या पर शाही स्नान के लिए तैयार नए ट्रैफिक प्लान को रविवार से लागू कर दिया गया। वहीं नए ट्रैफिक प्लान के झंझट से बचने के लिए ज्यादातर ऑटो-विक्रम संचालकों ने हरिद्वार-रायवाला रूट पर वाहन नहीं चलाए।
पूरे दिन सड़क पर काफी कम संख्या में ऑटो- विक्रम चलते दिखे। जिससे यात्रियों व रोजमर्रा के काम से आने-जाने वालों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं नेपाली फार्म तिराहे पर भी। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक वाहन व आने-जाने वालों की चेकिंग कर रही है। ऋषिकेश व देहरादून की तरफ से आने वाले वाहनों को इस चेकपोस्ट पर रोका जा रहा है। रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि नेगिटिव रिपोर्ट साथ लाने वाले यात्रियों को ही आगे जाने दिया जा रहा है। जिनके पास नेगिटिव रिपोर्ट नहीं है उनकी मौके पर ही कोरोना जांच कराई जा रही है।