रुड़की के कुमराड़ा में मूर्ति हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों के घरों में लटके ताले

0
119

रुड़की के कुमराड़ा में मूर्ति हटाने को लेकर पुलिस-प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद के बाद गांव में भारी पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात की गई है। वहीं, गिरफ्तारी से बचने के लिए कई ग्रामीण अपने घरों पर ताले लगाकर परिवार के साथ फरार हो गए हैं। पुलिस नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

बृहस्पतिवार को तालाब की भूमि से मूर्ति हटाने पर प्रशासनिक और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था, जिसमें कोतवाली प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने कई लोगों को नामजद कर 100 से अधिक अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया था।साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है। उधर, पुलिस वीडियो के आधार पर हमलावरों को चिह्नित कर रही है। पुलिस की कार्रवाई के डर से कई ग्रामीण घरों पर ताले लगाकर फरार हो गए हैं।

गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस और पीएसी के जवान दिन-रात फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है। नामजद लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।वहीं, आज मूर्ति विवाद को लेकर पुलिस पर हुए पथराव के मामले में क्षेत्रीय विधायक, ग्रामीण, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान साफ किया गया कि गांव के मंदिर में किसी के भी प्रवेश पर रोक नहीं होगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले कुमराड़ा गांव में तालाब की जमीन पर स्थापित की गई मूर्ति को हटाने को लेकर पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने 26 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। तभी से गांव में कार्रवाई को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।विधायक देशराज कर्णवाल की पहल पर शुक्रवार को तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, एएसडीएम पूरण सिंह राणा और ग्रामीणों की संयुक्त बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि गांव में बने मंदिर में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक नहीं होगी। कुछ लोगों ने बताया कि मंदिर में एक परिवार की ओर से ताला लगा दिया जाता है।इस बाबत प्रशासन की ओर से लिखित आदेश जारी किए गए कि मंदिर में प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। विधायक देशराज कर्णवाल ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही कहा कि किसी भी ग्रामीण को बेवजह परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY