रुड़की जलालपुर पथराव : धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी दिनचर्या, अधिकांश दुकानें खुलीं, स्कूलों में भी चहल-पहल

0
116

रुड़की: हरिद्वार जिले के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर 16 अप्रैल हुए पथराव एवं आगजनी के बाद से गांव में बना हुआ तनाव अब कम होना शुरू हो गया है। अब तक इस मामले में 14 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पटरी पर लौटने लगी दिनचर्या

पुलिस प्रशासन गांव में शांति बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। धीरे-धीरे ग्रामीणों की दिनचर्या पटरी पर लौटने लगी है। इस मौसम में कृषि कार्य अधिक होने के चलते किसान भी अब खेतों में फसल को समेटने में लग गए हैं। गेहूं की थ्रेसिंग चल रही है।

साथ ही गांव की जिन गलियों में सन्नाटा बना हुआ था, अब वहां चहल-पहल शुरू हो गई है। गांव की अधिकांश दुकानें भी अब खुलना शुरू हो गई हैं। स्कूलों में भी बुधवार की तुलना में गरुवार को अधिक चहल-पहल दिखाई दी है।

गांव के ऋषिपाल, रमेशचंद और प्रेमचंद सैनी आदि ने बताया कि अब गांव का माहौल सामान्य हो रहा है। सभी को चाहिए कि वह भाई चारा बनाए रखें। वहीं थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि शेष आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है।

LEAVE A REPLY