रुड़की। रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गन्ना सोसायटी रेलवे रोड पर आज सुबह के समय एक शव मिलने से सनसनी फैल गई शव के आसपास काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था।
पुलिस को सूचना गोली मारकर हत्या करने की मिली थी, लेकिन मौके पर छानबीन के दौरान पता चला कि या तो युवक को छत से धक्का दिया गया या फिर वह लापरवाही से गिरा है। फिलहाल मौत संदिग्ध है पुलिस छानबीन कर रही है।
रुड़की रेलवे स्टेशन रोड पर गन्ना सोसायटी का दफ्तर है। इसी आफिस के बगल में कई कार्यालय खुले हुए हैं। सुबह के समय कुछ व्यक्ति यहां से गुजर रहे थे उन्होंने देखा कि एक युवक सड़क पर पड़ा हुआ है, जिस पर सूचना पुलिस को दी गई चेतक पुलिस मौके पर पहुंच गई।
चेतक पुलिस ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया। बताया जाता है कि पुलिस को पहले सूचना को गोली मारकर हत्या करने के संबंध में मिली थी, लेकिन छानबीन में पता चला है कि युवक को गोली नहीं लगी थी। धक्का देने की वजह से वह नीचे गिरा है। उसके सिर से काफी खून बह रहा था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत कारण
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल इस मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक इमरान देहरादून विकासनगर अंतर्गत सहसपुर का रहने वाला था। इस संबंध में उसके स्वजनों को सूचना दे दी गई है। स्वजन के आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।