रुड़की में युवक की गला काटकर की हत्या, पनियाला बाईपास पर मिला शव

0
102

रुड़की। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। युवक पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ गांव का रहने वाला था।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि पनियाला बाईपास मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने देखा कि एक युवक की गला काटकर हत्या की गई है। तलाशी लेने के दौरान उसके पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान सतवीर पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ गांव के रूप में हुई है।

इसके बाद पथरी थाने को इसकी सूचना दी गई। पथरी थाने से मृतक के स्वजन को सूचना दी गई, जिस पर स्वजन सिविल अस्पताल रुड़की पहुंच गए।

बताया जाता है कि युवक के दो दोस्त पंजाब से आए हुए थे। वह दो-तीन दिन से वही गांव के पास ही रह रहे थे। सोमवार की रात को वह पंजाब जाने के लिए घर से निकला था। इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई। सिविल अस्पताल में भीड़ लग गई है।

वहीं, पिछले साल भी सतवीर पर जानलेवा हमला हुआ था। हत्या की वजह भी पता नहीं चल पाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY