रुड़की। दो दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर बवाल करने वाले झबरेड़ा विधायक के प्रतिनिधि एवं नामित पाषर्द पर कभी भी गाज कर सकती है। संगठन ने इसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए प्रदेश हाईकमान से कठोर कार्रवाई की संस्तुति की है।
दो दिन पहले गणेशपुर पुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम था। प्रतिमा का अनावरण कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया। इस दौरान शिलापट पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का नाम हटाकर महापौर गौरव गोयल का नाम लिखा होने पर हंगामा हो गया। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रतिनिधि सतीश शर्मा ने हंगामा किया। मंच पर महापौर के साथ तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान के साथ भी सतीश शर्मा की नोकझोंक हुई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। यहां तक की पुलिस को जबरन हंगामा कर रहे व्यक्तियों से मंच को खाली करवाना पड़ा और कार्यक्रम को जल्द समाप्त करना पड़ा।
वहीं इस मामले में जिला संगठन ने सतीश शर्मा पर अनुशासनहीनता के आरोप तय कर दिए हैं। इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर प्रदेश हाईकमान को भेज दी है। जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह कोई भी हो। इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की संस्तुति पार्टी हाईकमान से की गई है। साथ ही कार्यकर्त्ताओं को हिदायत दी गई है कि वह कोई ऐसा काम ना करें, जिससे पार्टी को असहज होना पड़े। माना जा रहा है कि शाम तक प्रदेश हाईकमान पर इस पर कार्रवाई कर देगा।