रूड़की आईआईटी का दावा नये साल में होगी बारिश और बर्फबारी

0
167

रूड़की। संवाददाता। रुड़की आईआईटी में मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने नए साल की शुरुआत बारिश के साथ होने और पहाड़ी इलाको में भारी बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 1 जनवरी और 2 जनवरी को उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बन रही है, वही वैज्ञानिकों के अनुसार दो दिन की हल्की बूंदाबांदी किसानों के लिए लाभदायक है, लेकिन किसानों को इस दौरान सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है।

उन्होंने बताया किसान यदि अपनी फसलों की सिंचाई करने का प्लान बना रहे है तो उसे दो या तीन दिन बाद करे और साथ ही दवाइयों का छिड़काव भी दो तीन दिन बाद ही करे। उन्होंने ये भी बताया इस बार सर्दी 118 सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। तापमान सामान्य दिनों से काफी नीचे गिर चुका है। मैदानी क्षेत्रों में अधिक ठंड बढ़ने की संभावना बनी हुई है।

LEAVE A REPLY